सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- बैरगनिया, एक संवाददाता। नेपाल के गौर नगरपालिका क्षेत्र में घास काटने गई तीन किशोड़ी तालाबनुमा गढ्ढे में तैरने के क्रम में में डुब गयी। इससे तीनों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रौतहट जिले के राजदेवी नगरपालिका-8 के इंदल बैठा की 13 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी, कमल कुमार यादव के 15 वर्षीय पुत्री रागनी यादव एवं रूपन बैठा के 15 वर्षीय पुत्री मौसमी कुमारी सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी कुछ सहेलियों के साथ गौर नपा-1 स्थित सीमावर्ती क्षेत्र में घास काटने गई थी। इसी क्रम में गढ्ढेनुमा तालाब में सभी तैरने लगी। सभी लड़कियां तैरकर निकल गई, लेकिन यह तीनों लड़की लापता हो गई। घटना की सूचना पर भंसार सुरक्षा गार्ड, पुलिस, सशस्त्र पुलिस के साथ सेना के जवान पहुंचकर लापता तीनों लड़कियों की खोज तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की...