औरैया, सितम्बर 23 -- यूपी के औरैया से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता के साथ घास काटने गए मासूम को विषैले कीड़े ने काट लिया। परिजनों ने इलाज की जगह झाड़-फूंक पर भरोसा किया। जिससे मासूम की जान चली गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये मामला अछल्दा के ढुहल्ला का है। जहां संतोष सिंह का 10 साल का बेटा मयंक उर्फ रितिक पाल सोमवार सुबह अपने पिता के साथ खेत पर घास काटने गया था। इसी दौरान किसी विषैले कीड़े ने उसकी हाथ की उंगली में काट लिया। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी अछल्दा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर चिचौली अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से शाम करीब पांच बजे उसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन परिजन बच्चे को सैफई न ले जाकर घर ले आए और झाड़-फूंक करात...