लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- फरधान थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर घास काटने गए युवक का गुरुवार की रात ईट-भट्टे पर शव मिला। उसके शरीर पर जानवर के दांत, पंजों के निशान थे और शव के पास ही कुत्ते बैठे हुए थे। आशंका है कि कुत्तों के हमले से बालक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव खम्हौल निवासी सरदार खां की मौत हो चुकी है। उनका 11 वर्षीय बेटा सलमान बुधवार दोपहर 2 बजे घास काटने के लिए घर से निकला था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खेतों में तलाश शुरू की। मस्जिद से भी एलान कराया गया। पर उसका कुछ पता नहीं चला। गांव के लोग बालक की तलाश में लगे रहे। बुधवार की रात करीब 11 बजे गांव के बाहर ईंट भट्टे से कुछ दूर मैदान में उसका शव पड़ा मिला। उसके कपड़े फटे हुए थे। पूरे शरीर और गर्दन पर घाव के निशान थे। यही नहीं, कुछ कुत्ते...