निज संवाददाता, अप्रैल 25 -- अररिया जिले के बांसबाड़ी वार्ड संख्या- 9 में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मक्का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दुष्कर्म का विरोध करने पर गला दबाकर युवती की गला घोंट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युवती के शरीर पर एक भी जख्म के निशान नहीं हैं। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतक युवती की बड़ी बहन सोनी खातून ने बताया, कि गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे उनकी बहन घर से एक किलोमीटर दूर जागीर बधार में मक्का खेत में घास काटने गई थी। देर शाम तक जब वो नहीं लौटी, तो काफी खोजबीन करने के बाद मक्के के खेत में जाकर देखा गया तो उनकी बहन मृत पड़ी हुई थी। लाश देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी गला घोंट कर हत्या की है। इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना के ब...