देवरिया, जून 24 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद । सोमवार को बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला पशुओं के लिए सलेमपुर कोतवाली के ठेंगवल के तिलकराम में घास काटने गई थी। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर नायब तहसीलदार गोपालजी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। लार थाना क्षेत्र के बरडीहा परशुराम के चौरिया टोला निवासी उमा देवी (50) राजनाथ राजभर दोपहर को पशुओं के लिए घास काटने को ठेंगवल के तिलकराम में गई थीं। अचानक बारिश होने लगी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने के कुछ देर बाद परिजन पहुंचे तो देखा कि उमा की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिवार में मातम छा गया। सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव मुन्ना, कामर...