मुंगेर, अगस्त 7 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के रहमतपुर रविदास टोला स्थित बहियार में घास काटने गई दो बच्ची पानी भरे गड्ढे डूब गई, जिसमें एक की मौत हो गई। दूसरे का इलाज भागलपुर में चल रहा है। मृतका रहमतपुर रविदास टोला निवासी कारेलाल दास की 13 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी थी। जबकि जख्मी राजीव कुमार दास की 12 वर्षीय पुत्री ऋषिका कुमारी है। परिजनों ने बताया कि सुहानी एवं ऋषिका घर के पास बहियार में घास काटने गई थी। घास काटने के दौरान पैर फिसलने से सुहानी पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने लगी। उसे बचाने में ऋषिका भी डूबने लगी। खेत में काम करने वाले लोगों के शोर मचाने पर एक स्थानीय युवक ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने सुहानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि ऋषिका की गंभीर स्थिति को देखते ह...