एक संवाददाता, मई 25 -- अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के धपड़ी गांव में एक डेढ़ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया है। मृतक जानिसार धपड़ी गांव निवासी रिजवान आलम का बेटा था। रिजवान मझोले किसान हैं। इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल से बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। मृतक बच्चे की मां बीबी सबरुन खातून के बयान पर पलासी थाना में गांव के ही 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। नामजदों में असमीना खातून, यासीन, राहिल, इसराइल, शोएब अख्तर, सायेन, मो तस्लीम, शमशाद, सोहिम आलम, रूबिना, चनेतूल, सायफून, अफरोजा शामिल हैं। यह भी पढ़ें- शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति की हुई पिटाई, मौत सासाराम। रोहतास थाना क्षेत्...