हल्द्वानी, अगस्त 10 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक में शुक्रवार को एक छात्रा को खेत में घास काटते समय एक जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन आधे रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि डालकन्या निवासी कैलाश बुंग्याल की 17 वर्षीय बेटी मंजू बुंग्याल रोज की तरह शुक्रवार की शाम को पशुओं के लिए खेत में घास काट रही थी। घास काटते समय खेत में मौजूद एक जहरीले सांप ने मंजू के पैर पर काट दिया। सांप के काटने पर मंजू के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पैर पर सांप के काटने का निशान देख मंजू के अचेत होने पर उसे अस्पताल दिखाने के लिए रवाना हुए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मंजू ने दम तोड़ दिया। मंजू भोलापुर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। ...