शाहजहांपुर, सितम्बर 21 -- खुटार। घास काटते समय ग्रामीण पर अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के शोर शराबा करने पर तेंदुआ गन्ना के खेत में चला गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया। क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात निवासी श्यामपाल 50 वर्ष रविवार को सुबह 9 बजे घास काटने के लिए खेत पर गया था। वह खुटार वन रेंज की फत्तेपुर बीट के जंगल से 200 मीटर की दूरी पर आलोक कुमार के गन्ना के खेत के पास घास काट रहा था। उसी समय तेंदुआ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। श्यामपाल के चीखने चिल्लाने से खेतों पर काम कर रहे अन्य ग्रामीण शोर शराबा करते हुए मौके की तरफ दौड़े। शोर शराबा सुनकर तेंदुआ गन्ना के खेतों में चला गया। दूसरे खेत में घास काट रह...