रांची, दिसम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। घासी नायक समाज की बैठक रविवार को खूंटी स्थित महादेव मंडा परिसर में आयोजित की गई। बैठक में समाज को सशक्त और संगठित करने के उद्देश्य से खूंटी प्रखंड कमेटी के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए सभी सदस्यों का एकजुट होना आवश्यक है। आपसी एकता और सहयोग से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। समाज के हित में संगठित होकर कार्य करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर विनय नायक, सवन नायक, नथन नायक, सिकंदर नायक, प्रदीप नायक, मनीष नायक, महेश नायक, बंटी नायक, विजय नायक, मिथुन नायक, अविनाश नायक, चने नायक सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक को सफल बनाने में सभी की सक्रिय सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...