जौनपुर, सितम्बर 7 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुगौंना, भदखिन अड़ियार गांव में नलकूप से सिंचाई करने के लिए बनी नालियां घास फूस से पटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे क्षेत्रीय किसानों को फसल की सिंचाई के लिए समस्या हो रही है। शिकायत के बावजूद भी नालियों की सफाई नहीं कराई गई। नालियों की सफाई और मरम्मत न होने से किसान धान की सिंचाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। नलकूप की नाली क्षतिग्रस्त होने से खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय किसानों ने कई बार नलकूप विभाग से लिखित और मौखिक शिकायत किया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। क्षेत्र के किसान सुनील, संजय राजभर, मुन्ना, राजबहादूर, संजय, भुआल ने नालियों की सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध में नलकूप विभाग के जेई संजय सिंह ने बताया कि बजट के अभाव में नाली की मरम्मत और सफाई ...