अमरोहा, नवम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव आजमपुर में मिले तेंदुए के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए की मौत चोट के संक्रमण से हुई थी। वन विभाग ने मृत तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। शुक्रवार को ग्रामीणों को गांव आजमपुर के जंगल में ईश्वर के खेत में एक नर तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्रारंभिक जांच में तेंदुए के दाएं पंजे पर चोट के निशान पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अब यह पुष्टि हुई है कि उसी चोट के संक्रमण ने तेंदुए की जान ली थी। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि मृत तेंदुए की उम्र लगभग तीन वर्ष थी। शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। शव का अंतिम संस्कार वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत क...