लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- बम्हनपुर, संवाददाता। बौधिया कलां गांव में शुक्रवार रात एक जंगली जानवर पशुबाड़े से एक पड्डे को उठा ले गया। शनिवार सुबह उसकी अधखाई लाश गन्ने के खेत में मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। मझगईं वन रेंज के जंगल के पास बसे बौधिया कलां निवासी शिवराज यादव की घारी गांव के पश्चिम नहर किनारे बनी है। शुक्रवार देर रात उसकी घारी में बंधा भैंस का पड्डा गायब हो गया। घारी में किसी जंगली जानवर के आने के चिन्ह मिले। इसके बाद शनिवार सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों को गन्ने के खेत में पड्डे की अधखाई लाश मिली। वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने गांव के पास के क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की आशंका जताई। इससे उनमें डर और चिंता है। लोग पशुओं के लिए चारा लाने तथा खेत जाने में डर रहे हैं। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने जानकारी ली...