लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- दुधवा रोड पर बंशीनगर चैकी क्षेत्र के मकनपुर गांव में रात के अंधेरे में एक घारी में बंधी गाय पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिसमें गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है साथ ही घायल का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। बीती रात दुधवा रोड बंशीनगर चैकी क्षेत्र के गांव मकनपुर में विक्रम सिंह चैधरी पुत्र योगेंद्र सिंह चैधरी सिख फार्मर के घर एक जर्सी गाय घर के घारी में बंधी हुई थी। तभी रात के अंधेरे में तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ ने जर्सी गाय को घायल करके गन्ने के खेत में होता हुआ चला गया। जैसे ही फार्मर सुबह उठे तो देखा जर्सी गाय का नीचे का हिस्सा अधखाया हुआ था, और गाय जख्मी हालत में खड़ी हुई थी। जब इसकी सूचना घरवालों ने वन विभाग पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह को दी तो मौके पर डिप्टी ...