बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- घारी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों के पढ़ाई प्रभावित शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के घारी मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण नामांकित बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दो सप्ताह पहले यहां के कुई शिक्षकों का दूसरी जगहों पर स्थानांतरण हो गया है। जो बचे हैं, उन्हें बीएलओ का काम लिया जा रहा है। शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई के साथ ही एमडीएम पर भी असर पड़ रहा है। एचएम मुनेश्वर सिंह मुन्ना ने बताया कि यहां से शिक्षकों को स्थानांतरण हो गया है। नये शिक्षक अभी नहीं आये हैं। तीन शिक्षकों से बीएलओ का कार्य लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...