गाजीपुर, अप्रैल 17 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को हरिजन बस्ती में लड़की की शादी थी। सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात गई थी। जयमाल होने के बाद डालपूजी के दौरान पानी को लेकर घाराती और बाराती में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को घंटों पंचायत के बाद दोनों पक्षों को समझाया लेकिन बिना शादी किए ही बारात लौट गई। जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सुहवल थाना क्षेत्र के गांव से बारात आई थी। तय तिथि के अनुसार बारात लेकर लड़के पक्ष के लोग दुल्हन ब्याहने गांव पहुंचे। द्वारपूजा, जयमाल की रस्म होने के बाद डालपूजी के समय लड़की पक्ष के लोग ने हैंडपंप का पानी पीने को दिए जाने पर गाली गलौज कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। दुल्हन ब्याहने पहुंचे दुल...