नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शाहबाद डेरी इलाके में शनिवार रात पकड़े जाने पर एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक चाकू और एक कट्टा बरामद किया है। बदमाश की पहचान रवि उर्फ पानछी के रूप में हुई है। वारदात शनिवार रात करीब 10 बजे की है। हवलदार कुलदीप और सिपाही नीरज शाहबाद डेयरी के गुप्ता कॉलोनी इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ पानछी को पकड़ा, तो उसने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। इससे दोनों पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने हिस्ट्रीशीटर को भागने नहीं दिया। इस दौरान फोन कर इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी...