नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुनापार के मानसरोवर पार्क इलाके में ई-रिक्शा सवार एक युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना तो वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई। इसके बाद भी युवती ने बहादुरी दिखाते हुए ई-रिक्शा से बदमाशों का पीछा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। किसी राहगीर ने वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इसके बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो के जरिये पीड़ित युवती की पहचान कर ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 41 सेकंड के वीडियो में झपटमार युवती का फोन छीनकर भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वारदात मानसरोवर पार्क इलाके में जी टी रोड पर हुई थी। शा...