चक्रधरपुर, अक्टूबर 8 -- मनोहरपुर,संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम के सारांडा में कोयना वन क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल मादा हाथी को दूसरे दिन मंगलवार को भी चिकित्सकों की टीम ने दवा दिया। टीम द्वारा मंगलवार को लौकी में दवा डाल कर दवा दी गई,जिसे घायल मादा हाथी ने खा लिया। हाथी द्वारा बीते सोमवार को दवा खाने के बाद मंगलवार को उसकी हालत में सुधार देखा गया, चिकित्सक टीम में शामिल डा.संजय कुमार ने बताया की ऐसा प्रतीत होता है की हाथी भी अपना ईलाज कराने के लिए सहयोग दे रही है। पहले दिन की दवा का असर हुआ,हाथी में सुधार दिखा मंगलवार को ओडिसा व झारखण्ड दोनों मेडिकल टीम ईलाज करने सारांडा पहुंची। मंगलवार को हाथी सारंडा जंगल के अंकुआ कम्पार्टमेंट 36 अंतर्गत गिंडूंग गांव के समीप जंगल में एक नाले के पास बैठा हुआ था। मांगलवार को हाथी को चिकित्सकों की टीम ने लौक...