चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में आईईडी विस्फोट में घायल दस वर्षीय हथिनी को शनिवार को वनतारा की मेडिकल टीम व वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज़ कर हथिनी का बेहतर इलाज शुरू किया। टीम ने हथिनी के घायल पैर का ड्रेसिंग कर उसमें बेहतर तरीके से दवा लगाया साथ ही हथिनी के पैर से दवा अलग न हो इसके लिए विभाग द्वारा उसके घायल पैर में जूता भी पहनाया गया। वहीं वन विभाग व वनतारा की टीम हथिनी का बेहतर उपचार कर काफी खुश दिखे। टीम के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। वहीं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे पोड़ाहाट डीएफओ नीतीश कुमार ने पूरी टीम को बधाई दी। वहीं हथिनी का इलाज करने के बाद टीम ने उम्मीद जताई की हथिनी जल्द स्वस्थ हो जाये। हालांकि हथिनी काफी कमजोर हो गई है। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएफएस अनुराधा मिश्रा और प्रशांत भविष्यकर, गुव...