बिजनौर, सितम्बर 11 -- बाघ के हमले में घायल हथिनी की मौत से विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम के बाद हथिनी के शव का निस्तारण कर दिया गया। गश्त के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के तहत ढेला हिल ब्लाक की ढेला पश्चिमी बीट के कक्ष सख्या 2 के पथरूवा स्रोत में एक वयस्क मादा हाथी घायल अवस्था में देखी गई। प्रथम दृष्टया बाघ के हमले के कारण घायल हथिनी के चट्टान से फिसल कर घायल होने की संभावना प्रतीत हो रही थी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा जारी विज्ञप्ति में गश्ती दल द्वारा बाघ को प्रत्यक्ष रूप से मौके पर घायल हथिनी के समीप देखा गया था। गश्ती दल द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद विभागीय पशु चिकित्साधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करके पालतू हाथियों की मदद से घायल हथिनी को उठाने का प्र...