अलीगढ़, नवम्बर 11 -- टप्पल (अलीगढ़), संवाददाता। क्षेत्र के गांव जलालपुर में दबिश के दौरान सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस की आठ टीमें जुटी हुई हैं। सोमवार को पुलिस हिस्ट्रीशीटर की बहन को जेल भेज दिया, जिसके पास से अवैध कारतूस बरामद हुए थे। वहीं, फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती घायल सिपाही का हालत में सुधार बताया जा रहा है। गोलियां निकालने के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रकरण में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 30 अक्टूबर को जट्टारी निवासी शिवम पर हमले के मामले में नामजद हिस्ट्रीशीटर गांव जलालपुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ शाका की तलाश में रविवार सुबह थाना टप्पल की दो टीमें गांव पहुंची थीं। एक टीम में बाइक पर दो सिपाही थे, जिन्होंने हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। वह निशांत नाम के युवक के साथ था। लेकिन, शाका पिस...