कन्नौज, मई 23 -- तालग्राम, संवाददाता। बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में चीख़ पुकार मच गई। थाना क्षेत्र के गांव अतरौली निवासी बेचेलाल (50) पुत्र श्यामलाल शाक्य को बुधवार की शाम तालग्राम से घर लौटते समय अतरौली मोड़ पर बाइक चालक ने सामने से साइकिल में टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां से उन्हें नाजुक हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गुरुवार की शाम इलाज के दौरान बेचेलाल की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। परिजनों की त...