लखनऊ, जून 23 -- गंगागंज चौराहे के पास सड़क किनारे बेहोश पड़े सर्राफ को दरोगा और सिपाही ने गोसाईंगंज सीएचसी में भर्ती कराया। होश आने पर मददगार दरोगा को गाली देते हुए युवक हंगामा करने लगा। मारपीट कर दरोगा की वर्दी फाड़ दी। एंबुलेंस ड्राइवर और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बचाव करने पर आरोपित उनसे भी भिड़ गया। पुलिस के मुताबिक युवक ने नशे में था। जिसे गिरफ्तार किया गया है। गश्त करते हुए सड़क किनारे बेहोश मिला था सर्राफ दरोगा निमेष दुबे के मुताबिक रविवार रात 10.30 बजे वह सिपाही दिनेश के साथ गश्त कर रहे थे। गंगागंज चौराहे के पास पहुंचने पर एक युवक बेहोश पड़ा नजर आया। पास में ही बाइक भी पड़ी थी। दरोगा और सिपाही ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए गोसाईंगंज सीएचसी भेजा। इलाज के बाद होश आने पर युवक उग्र हो कर गाली गलौज करने लगा। किसी तरह से दरोगा ने प...