बहराइच, मार्च 15 -- दो बाइकों की भिड़ंत में फखरपुर में तीन हुए थे घायल तीनों गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराए गए बहराइच, संवाददाता। लोगों की आंखों का पानी सूख रहा है। तो चार घायल सड़क पर पड़े तड़पते रहे। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे। किसी ने घायलों को उठाने और मदद करने में जहमत नहीं की। इस बीच गोल्डन ऑवर में इलाज नहीं मिल पाया तीन घायल बेहद गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरअसल बहराइच लखनऊ हाईवे के परसेंडी पारले मिल तिराहे दो बाइकों में भिड़ंत हो गई थी। जिसके चलते दोनों बाइकों पर सवार चार में से तीन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े तड़पते हुए बेहोश हो गए। लोग नजरंदाज कर निकलते रहे। कुछ तमाशबीन एंबुलेंस मंगाने के बजाय मोबाइल पर घायलों की रील बनाते रहे। किसी की सूचना पर पहुंची फखरपुर थानाध्यक्ष राज...