बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खुर्जा, बुलंदशहर। अरनियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गांव घटाल के निकट हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। 45 लोग घायल हो गए। जिनमें से 42 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन घायलों का उपचार चल रहा है। जिनमें से एक घायल संध्या वेंटीलेटर पर है। वहीं उसके मौसा अजय की हालत में सुधार है। कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र से श्रद्धालु राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में जहारवीर बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 67 श्रद्धालु सवार थे। इसी दौरान गांव अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित गांव घटाल के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल हुए 45 लोगों में से 42 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी...