बुलंदशहर, अगस्त 26 -- अरनियां थाना क्षेत्र के गांव घटाल में कैंटर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार श्रद्धालु घायल हुए थे। जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 42 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल संध्या का आईसीयू में उपचार चल रहा है। आईसीयू के बाहर बैठी उसकी मां ने कहा कि जब तक उसकी बेटी ठीक नहीं होती, वह आईसीयू के बाहर ही बैठी रहेगी। अपनी बेटी को घायल अवस्था में देख उसकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। अरनियां थाना क्षेत्र के गांव घटाल में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर के बाद पलटने से हुए हादसे में घायल कासगंज के थाना सोरों के गांव मिलकिनिया निवासी 20 वर्षीय संध्या का उपचार कैलाश अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। हाल फिलहाल में संध्या वेंटीलेटर पर है। उसकी मां ओमवती भी आईसीयू के बाहर अपनी बेटी के ठीक होने का इंतजार कर रह...