बांदा, अगस्त 20 -- बांदा। संवाददाता मराठापुरा निवासी धर्मेंद्र गिरी बुधवार को चित्रकूट दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में खुरहंड के पास दुकान पर रुके, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल धर्मेंद्र ने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें चौकी ले गई। आरोप है कि स्कार्पियो चालक दरोगा का परिचित निकला। ऐसे में शिकायत दर्ज करने के बजाय दरोगा और सिपाही ने धर्मेंद्र को ही पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह घायल धर्मेंद्र हाथ-पैर जोड़कर पुलिस चौकी से बाहर निकले और एसपी पलाश बंसल को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय आरोपियों को बचाने के लिए उसे ही प्रताड़ित किया। एसपी ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई का भरोसा द...