सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जामो थाना क्षेत्र के बड़हरिया -जामो मुख्यमार्ग पर खोरीपाकड़ और पलटूहाता के बीच मंगलवार की शाम सरकारी स्कूल से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने शिक्षक ललन मांझी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में घायल शिक्षक का फर्द बयान लेने के लिए पुलिस पटना पीएमसीएच निकल चुकी है। फर्द बयान के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। इससे पहले पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंघाल रही है। हालांकि, अबतक कुछ विशेष साक्ष्य हाथ नहीं लगने की बात बतायी जा रही है। वहीं, अबतक घटना के असली कारणों का भी पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर पचरहट्टा निवासी ललन मांझी को स्कूल से घर लौटने के क्रम में बाइक सवार दो अप...