गोरखपुर, जुलाई 8 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक सरस्वती पार्टी लॉन के पास नगर निगम के वाहन से टकराकर घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी माधोपुर निकट गैस गोदाम निवासी रविन्द्र प्रताप श्रीवास्तव की पत्नी प्रीतिबाला श्रीवास्तवा, हाल पता बिचउपुर रोड भगवानपुर खास नकहा नंबर 2 थाना चिलुआताल ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे पति रवि प्रताप दो जुलाई को करीब 10 बजे सुबह अपनी बाइक से घर से गोलघर जा रहे थे। अभी नकहा नंबर एक सरस्वती पार्टी लॉन के पास पहुंचे ही थे कि वहां चूना लदी नगर निगम के वाहन के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक फाटक खोल दिया। इससे टकरा कर वह गम्भीर रूप से घायल...