मेरठ, नवम्बर 12 -- दौराला। राजस्थान के धौलपुर में आयोजित मेले में घायल हुए लावड़ निवासी 55 वर्षीय व्यापारी की मेरठ में मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया। देर शाम परिजनों ने व्यापारी के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया। मोहल्ला बाड़ा निवासी 55 वर्षीय अब्दुल सलाम अपने तीन साथियों के साथ बीते सप्ताह राजस्थान के धौलपुर में आयोजित मेले में गया था। मेले में चारों ने पायदान की दुकान लगाई थी। मेला ग्राउंड की गिरी दीवार की चपेट में आने पर लावड़ निवासी अब्दुल सलाम, मुन्नू, गुलनवाज और गंगेरू निवासी युवक सोनू घायल हो गए थे। घायल चारों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन अब्दुल सलाम की हालत अचानक बिगड़ने पर मौत हो गई...