प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमांपुर बिंधन मक्तहर गांव निवासी राहुल सरोज पर 20 अप्रैल को बारात में हुए विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बाबागंज विधायक विनोद सरोज गुरुवार शाम को राहुल का हाल चाल लिया। परिवार को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद किया और आगे भी हर संभव मदद करने को भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...