देवरिया, जून 21 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को नगर पंचायत तरकुलवा के वार्ड नं.2 गांधी नगर में पहुंचकर कुल्हाड़ी के हमले से घायल राजमिस्त्री से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उन्हे हर संभव मदद व कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। तरकुलवा नगर पंचायत के वार्ड नं. 2 गांधी नगर निवासी जयराम राजभर पुत्र स्व. छतर राजभर को एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के ही हरैया गांव के एक परिवार के लोग मजदूरी मांगने पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए थे, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार की शाम को सूचना मिलने पर जिले में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अचानक पीड़ित के घर पहुंच गए और घायल राजमिस्त...