गोरखपुर, जुलाई 19 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में घायल पिपराइच क्षेत्र के माधोपुर निवासी राम शरन 45 को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारीजनों ने बताया की 17 जुलाई को काम करके पैदल घर आ रहे थे। पिपराइच के नथुआ बेला चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो रहा था। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वह राजगीर मिस्त्री था। उसी की कमाई से घर के लोगों की जीविका चलती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...