मैनपुरी, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौराईपुर के नगला दलफ खुर्द निवासी 30 वर्षीय शिवपाल शाक्य की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दो सप्ताह पहले वह मथुरा-आगरा हाइवे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना 6 नवंबर की है, जब शिवपाल अर्टिगा गाड़ी से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में हाइवे पर खड़े ट्रक में उसकी कार जा भिड़ी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में शिवपाल को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां लगातार उपचार के बावजूद सोमवार शाम उसने दम तोड़ दिया। शिवपाल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और दो छोटे बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं, जबकि दिव्यांग पिता, माता और भाई भी गहरे सदमे में हैं। पोस्टमार्टम के बाद शिवपाल का शव मंगलवार को गांव पहु...