गंगापार, जुलाई 16 -- रविवार शाम को दो बाइक सवार युवकों को पीछे से एक कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों को लेकर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वहां एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज गांव सुजहा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की रविवार रात आठ बजे उसका भाई 30 वर्षीय अखिलेश अपने साढू 20 वर्षीय आशीष पुत्र राम कोमल निवासी पिडौना निवासी फूलपुर को अपने बाइक से लेकर उनके घर जा रहा था। वह बहरिया के बीबीपुर शराब के ठेके पर पहुंचा था कि पीछे एक कार ने जोरदार टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। दोनों बाइक सवार सड़क पर तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल भर्ती कर परिज...