बेगुसराय, जुलाई 5 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नवटोल ठाकुरबाड़ी के निकट 27 जून को साइकिल सवार मजदूर को बाइक सवार युवक ने धक्का मार घायल कर दिया। घायल युवक को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिये बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक द्वारा मुआवजा नहीं देने एवं गाली गलौज करने से आक्रोशित हो लोगों ने शनिवार की सुबह मंसूरचक थाना क्षेत्र के गौशारा बाहा के निकट मंसूरचक पिपरा-मालती पीडब्लूडी सड़क में बांस वाल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। करीब 4 घंटे तक काफी मशक्कत के बाद मंसूरचक थानाध्यक्ष अमित कांत, अनिल कुमार एवं भगवानपुर थानाध्यक्ष चंदन प्रसाद के काफी प्रयास के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया। घटना के संबंध बताया जाता है कि गत 27 जून को करीब 8:30 बजे सुबह राजमिस्त्री के जुगाड़ में काम करने जा रहे म...