सिद्धार्थ, अक्टूबर 19 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में 13 अक्तूबर को गोबर को फेंकने के विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की शनिवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की रात नौ बजे के आसपास शव गांव पहुंचा तो मामले में आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों संग परिजन बस्ती-बांसी मार्ग जाम करने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेमरहना गांव के पास लोगों से बातचीत कर समझाने में लग गई। पुलिस ने मामले में पहले से दर्ज केस में बीएनएस की धारा 103(1) की बढ़ोतरी की इसके बाद परिजन मानें और शव लेकर घर चले गए। दरअसल 13 अक्तूबर को शंकरपुर गांव में चाचा-चाची ने भतीजे अनूप चौधरी (20) पुत्र राम चरन पर फावड़े की बेट से हमला कर दिया। इसमें अनुप घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी गए जहां से जि...