गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बदुरहिया स्थित गिट्टी प्लांट के पास ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के करीब चार माह बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। देवरिया जिले के रूद्रपुर नगर पंचायत निवासी मीना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 अप्रैल 2025 को उनका पुत्र दुर्गेश राजभर (22) अपने साथियों रितेश राजभर और चंदन पटेल के साथ सब्जी लेने ऑटो से चौरीचौरा जा रहा था। सुबह करीब चार बजे जब वे छात्र शक्ति गिट्टी प्लांट के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सड़क पर पलट गया और दुर्गेश के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि रितेश और चंदन को मामूली चोटें लगीं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को चौरीचौरा सामुदा...