मऊ, दिसम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास 25 नवंबर को मारपीट की घटना में घायल युवक की गुरुवार को लखनऊ में उपचार के दौरान मौत के बाद शव शुक्रवार आने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से रामपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही साथ उनके खिलाफ जांच का आदेश जारी किया। रामपुर थाना प्रभारी के रूप में उपनिरीक्षक राकेश सिंह को कमान सौंपी गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 नवम्बर की शाम को मयारी गांव के पास नहर के समीप चार पहिया वाहन सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाश दोस्त के यहां आए बलिया जिले के बेल्थरारोड निवासी सुमी...