शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- घायल युवक की मौत अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज सिधौली संवाददाता सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज। क्षेत्र के गांव बरौरा निवासी रामलखन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा रामवीर (28) शाहबाद से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान तिउलक गांव के पास हाईवे किनारे बनी मजार के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...