शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- निगोही, संवाददाता। विकासखंड निगोही के भटपुरा मिश्र गांव निवासी अर्जुन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज में परिवार की जमा पूंजी खत्म हो गई, जिसके बाद मजबूरी में उसे घर लाना पड़ा। अर्जुन की हालत और गरीबी देखकर स्थानीय मीडिया कर्मियों ने सोशल मीडिया पर मदद की अपील की। फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता और खाने-पीने की सामग्री दी। इसके बाद अर्जुन को अपनी कार से जिला अस्पताल ले जाकर प्राचार्य से वार्ता कर भर्ती कराया। पूर्व विधायक ने अर्जुन के संपूर्ण इलाज की जिम्मेदारी लेते हुए परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...