सोनभद्र, अक्टूबर 25 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुल के पास बाइक के धक्के से 19 अक्टूबर को गंभीर रूप से घायल युवक का वाराणसी में इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी 19 वर्षीय गुंजन तिवारी 19 अक्टूबर की शाम दिवाली की तैयारी में जुटा था। घर पर झालर की सजावट कर रहा था। झालर कम होने पर वह साइकिल से झालर लेने बाजार गया था। जहां से घर लौटने समय नई बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के मरकरी पुल के पास साइकिल खड़ी कर सड़क के दुसरे तरफ स्थिति दुकान पर पनीर लेने चला गया। इसी बीच सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से गंभीर हालत होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर च...