फिरोजाबाद, जनवरी 1 -- थाना उत्तर क्षेत्र एक युवक को घायल अवस्था में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। मथुरा नगर निवासी 18 वर्षीय तन्मय राजौरिया पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र राजोरिया को घायल अवस्था में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि तन्मय अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार की रात बाजार गया था। अब उसके घायल होने की सूचना मिली है। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...