गिरडीह, अगस्त 26 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के करमाटांड़-द्वारपहरी मुख्य मार्ग के गादी गांव में सड़क पर रखी गिट्टी की वजह से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान सातवें दिन मौत हो गई। मृतक की पहचान खरखरी पंचायत अंतर्गत मरगोड़ा निवासी 21 वर्षीय संजय साव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि संजय अपने दो अन्य दोस्तों विकास पंडित एवं राहुल साव के साथ पेशम की ओर घूमने गया था। तभी अपने घर मरगोड़ा आने के दौरान गादी में सड़क पर मकान निर्माण के लिए किशोरी पंडित ने गिट्टी गिराकर सड़क अतिक्रमण कर लिया था। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो से बचने का उसने प्रयास किया परन्तु मोटरसाइकिल गिट्टी में जा टकराई। जिससे बाइक चालक संजय साव गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसके माथे में गम्भीर चोट आई। खून से लथपथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले ग...