फरीदाबाद, जुलाई 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अपहरण के बाद मारपीट में घायल युवक की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना 12 जुलाई दिन की थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी सोहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्टर-8 थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार को लाइनहाजिर कर दिया है। मारपीट की वजह रंजिश बताई जा रही पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि आकाश पटेल और आरोपी एक-दूसरे के परिचित थे। स्कूल में भी सभी एक साथ पढ़ते थे। तभी से इनकी रंजिश चली आ रही है। आरोपियों में तारिफ खान, अल्ताफ, विकास व सूरज और एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया था। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से तारिफ खान, अल्ताफ...