शामली, जून 19 -- गांव मुस्तफाबाद में एक सप्ताह पूर्व मकान पर रंग पुताई करते समय छत से गिरकर घायल हुए युवक की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला मुस्तफाबाद निवासी नईम का 18 वर्षीय पुत्र फहीम मोहल्ले के एक मकान में रंग पुताई का कार्य कर रहा था। गत दिवस 11 जून को मकान पर रंग पुताई का कार्य करते समय युवक मकान की छत से गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज में सुधार नहीं होने के कारण परिजन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार करने के लिए ले गए थे और भर्ती करा दिया था। मंगलवार की देर रात दिल्ली के अस्पताल म...