अंबेडकर नगर, मई 3 -- सैदापुर। अकबरपुर तहसील तिराहे पर एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल का लखनऊ में इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस मामले में तहरीर देने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। बताया जाता है कि मालीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासी गौरव पुत्र प्रेमचंद अपने साथी विशाल के साथ बीते 26 अप्रैल को शहजादपुर में एक मॉल से खरीदारी कर लौट रहा था। अकबरपुर तहसील तिराहे के पास तमसा पुल मजार के निकट पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि घायल युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। परिजनों ने घायल गौरव को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। गौरव का इलाज लखनऊ के आइकॉन हॉस्पिटल में चल रहा है।...