गाज़ियाबाद, फरवरी 7 -- गाजियाबाद। दुहाई गांव में सड़क हादसे में चोट लगने से बेहोश हुए युवक का मोबाइल और बैग चोरी कर लिया गया। आरोपियों ने खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही। शास्त्रीनगर के महेंद्रा एंक्लेव निवासी प्रभात पाठक ने बताया कि दो फरवरी को दुहाई गांव में उनका एक्सीडेंट हुआ था। गंभीर चोट के कारण वह होश में नहीं थे। इसी बीच किसी ने मोबाइल और बैग चोरी कर लिया। मोबाइल का दुरुपयोग कर उनके खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित के मुताबिक बैग में आई कार्ड, लाइसेंस, मल्टी गैस डिटेक्टर और अन्य दस्तावेज रखे थे। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर उन्हें खाते से रकम निकालने का पता चला और साथ ही यीपूआई से जुड़ा मोबाइल नंबर पता चला। पीड़ित के मुताबिक खोजबीन करने पर पता चला कि उनके खाते से रकम सुमित उर...