मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल मीरपुर टड़वा निवासी 40 वर्षीय संतोष प्रसाद पुत्र स्व. बेचू प्रसाद का उपचार के दौरान निधन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई रवि कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बाइक सवार प्रांजल उर्फ पुल्लू और उसका साथी तेज गति से बाइक चला रहे थे। जिससे इस तरह की दुर्घटना हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...